Punit Balan Group (PBG) | कश्मीर में बनाएंगे छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य स्मारक; युवा उद्यमी पुनीत बालन की घोषणा (Video)

Punit Balan

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | इंडियन आर्मी (Indian Army) के सहयोग से कश्मीर में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला (Statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj) बनाया गया है. महाराज के इस पुतले की तरफ देखकर जवानों को प्रेरणा मिलती है. इसी तरह से स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज का पुतला (Statue of Chhatrapati Sambhaji Maharaj) और भव्य स्मारक जम्मू-कश्मीर में बनाने की घोषणा ‘पुनीत बालन ग्रुप’ Punit Balan Group (PBG) के अध्यक्ष व युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) ने की है. (Punit Balan Group (PBG) )

‘विश्व हिंदू मराठा संघ’ (Vishwa Hindu Maratha Sangh) की ओर से स्वराज्यरक्षक, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर डेक्कन में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस मौके पर पुनीत बालन ने कहा कि, ‘‘छत्रपति संभाजी महाराज जैसे योद्धा इस युग में नहीं हुए. मैं भारतीय सेना के साथ कश्मीर में काम करता हूं. हमारे भारतीय सैनिक जब युद्ध में जाते है तो वे छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के धैर्य, शौर्य और पराक्रम को आंखों के सामने रखकर लड़ते है. उनकी यह प्रेरणा हमारे शूरवीर जवानों को लड़ने में बड़ी ताकत देती है.’’ कश्मीर में जहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला है, वहां पर रोज सुबह साढ़े आठ बजे महाराज के पुतले की आरती की जाती है.

छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की तरह कश्मीर में छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य पुतला और स्मारक सेना की मदद से और ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए विश्व हिंदू मराठा संघ को साथ लेकर बनाया जाएगा. महाराज के अगले वर्ष की जयंती से पूर्व स्मारक का काम पूरा होगा. यह भरोसा पुनीत बालन ने दिया है. इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित मंडलों, शिव-शंभू भक्त और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वराज्यरक्षक धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज अखंड भारत के आराध्य देव है. स्वराज्य निर्माण कर उनके द्वारा पेश किया गया आदर्श हम सभी के लिए एक प्रकाश स्तंभ है. आज की सुवा पीढ़ी को इसी रास्ते पर चलना चाहिए. इसके लिए इन दोनों राजाओं के स्मारक की जरुरत है. इसलिए हमने कश्मीर घाटी में छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य पुतला बनाने का निर्णय लिया है.’’

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

Porsche Car Accident Pune | पोर्शे टीम डेटा मिलाएगी; बिल्डर के बेटे की कुंडली मिलेगी… (Video)

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | संकष्टी चतुर्थी पर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा मोगरा महोत्सव मनाया गया (Videos)