Punit Balan Group (PBG) | लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर एक मैच को अंतिम मानकर खेले ! पुनील बालन ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित (Video)
‘कोल्हापुर टस्कर्स’ की जर्सी का बालन के हाथों अनावरण
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन Maharashtra Cricket Association (MCA) के जरिए आयोजित होने वाले ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’ Maharashtra Premier League (MPL) का दूसरा सीजन २ जून से शुरू हो रहा है. ‘एमपीएल’ में शामिल हुए पुनीत बालन के ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ (PBG Kolhapur Tuskers) टीम की जर्सी का टीम के मालिक युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) के हाथों अनावरण हुआ है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘‘‘एमपीएल’ में सफल होने के लिए हर एक मैच को अंतिम मैच मानकर खेले. इन शब्दों में उन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और उनमें जिद्द पैदा की. (Punit Balan Group (PBG))
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए पिछले वर्ष से राज्य में भव्य रुप में ‘महाराष्ट्र प्रीमियर लीग’ का आयोजन किया जा रहा है. इससे राज्य के कई प्रतिभावान और अच्छे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इस बार एमपीएल का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. इसके लिए युवा उद्यमी पुनीत बालन की ‘कोल्हापुर टस्कर्स’ टीम अनुभवी खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में शामिल हुई है. इस टीम के लिए जर्सी का आज अनावरण किया गया. इस मौके पर टीम के मालिक पुनीत बालन ने उप कप्तान के तौर पर श्रीकांत मुंडे (Shrikant Munde) के नाम की घोषणा की.
खिलाड़ियों को शुभकामनांए देते हुए कहा कि, ‘‘इस सीजन का प्रत्येक मैच खेलते हुए इसे अंतिम मैच समझकर प्रत्येक को खेलना चाहिए. इसके लिए जितना संभव हो उतना प्रयास करे. मेहनत और एकाग्रता के दम पर आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है.
इस मौके पर कप्तान केदार जाधव ने कहा कि, ‘‘इस बार के मैच के लिए हमारी काफी अच्छी तैयारी है. इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ियों ने अच्छी मेहनत की है. ऐसे में इस बार हम जीतेंगे. इसका हमें आत्मविश्वास है. इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी ने जमकर प्रैक्टिस की है. इसलिए आगामी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सर्वोत्तम टीम के तौर पर हमारी टीम होगी.
‘‘कोल्हापुर टस्कर्स’ ने पिछले वर्ष के सीजन में अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन फाइनल में हमें जीत नहीं मिल सकी. इस बार हमारी टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपनी प्रतिभा साबित कर सकते है.
पुनीत बालन (टीम मालिक व युवा उद्यमी)