Punit Balan Group (PBG) | पहलवान विजय डोईफोडे के उपचार के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से ५ लाख की मदद, उपचार के लिए सभी तरह की मदद करने का आश्वासन

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | हादसे में गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद मौत से संघर्ष कर रहे पहलवान विजय डोईफोडे (Wrestler Vijay Doifode) के उपचार के लिए पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young entrepreneur Punit Balan) मदद के लिए आगे आए है. करीब ५ लाख रुपए की आर्थिक मदद पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से करने की घोषणा की गई है. अच्छे हॉस्पिटल में डोईफोडे को भर्ती कराकर सभी तरह की मदद करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया है.

राज्य स्तर पर अलग अलग स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले २२ वर्षीय विजय डोईफोडे का पिछले सप्ताह स्वारगेट भाग में बाइक गड्ढे में फंसने से गंभीर हादसा हुआ था. इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगने से उनका निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके घर की आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं होने की वजह से डोईफोडे के परिवार और मित्र परिवार ने उपचार के लिए आर्थिक मदद की अपील की है. इसकी जानकारी युवा उद्यमी व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन को मिलने पर उन्होंने तुरंत ५ लाख रुपए की आर्थिक मदद देकर इस युवा पहलवान के जीवन की डोर को मजबूत करने के लिए पहल की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि जरुरत पड़ने पर अन्य हॉस्पिटल में उनका उपचार कराया जाएगा. ‘पुनीत बालन ग्रुप’ खिलाड़ियों का अधिकार बन गया है. इससे पूर्व उन्होंने कई खिलाड़ियों को गोद लेकर केवल पैसे के अभाव में उनकी प्रतिभा बर्बाद न जाए और उन्हें उचित मौका मिले इसका ध्यान रखा है. उनके इस योगदान की समाज के सभी स्तर पर प्रशंसा हो रही है.

‘‘पहलवान विजय डोईफोडे ने कई पदक अपने महाराष्ट्र के लिए जीता है. उनके उपचार के लिए पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से ५ लाख की मदद दी है, लेकिन जरुरत पड़ने पर उनका दूसरे किसी अच्छे हॉस्पिटल में उपचार कराया जाएगा और इस पर लगने वाली आर्थिक मदद की जाएगी. आगे भी जो कुछ मदद लगेगी वह भी हम करेंगे.’’

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
  • Punit Balan (Chairman, Punit Balan Group)