Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के पहलवान सिकंदर शेख 2024 के रुस्तम-ए-हिंद बने ! खिताब जीतने वाले महाराष्ट्र के चौथे पहलवान

Sikandar Shaikh
November 6, 2024

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के खिलाड़ी ‘महाराष्ट्र केसरी’ सिकंदर शेख (Sikandar Shaikh) ने पंजाब में हुए स्पर्धा में बाजी मारते हुए रुस्तम-ए-हिंद का खिताब जीता है. यह खिताब जीतने वाले शेख महाराष्ट्र के चौथे पहलवान बन गए है. उनकी इस जीत पर ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से अभिनंदन किया गया है.

पिछले वर्ष यानी 2023 में सिकंदर शेख ने ‘महाराष्ट्र केसरी’ कुश्ती जीतकर 66 वां महाराष्ट्र केसरी होने का गौरव प्राप्त किया था. उनकी कुश्ती के आगे के करियर के लिए पुणे के ‘पुनीत बालन ग्रुप ने सभी तरह की मदद करने का निर्णय लिया था. इसके अनुसार ‘पुनीत बालन ग्रुप’ और सिकंदर शेख के बीच सामंजस्य करार हुआ है. इस मदद के आधार पर शेख की विभिन्न कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने और उसमें विजय बनने की दौड़ भाग तेज गति से चल रही है. इसमें और एक महत्वपूर्ण जीत जुड़ गई है.

पंजाब के जांडला जि. जालंधर में 2024 का रुस्तम-ए-हिंद स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसमें देश के कई नामी पहलवान शामिल हुए थे. लेकिन उन्हें धूल चटाते हुए सिकंदर शेख ने रुस्तम-ए-हिंद का खिताब जीत लिया है. इस रुस्तम-ए-हिंद खिताब पर हमेशा उत्तर भारतीय पहलवानों का वर्चस्व देखने को मिला है. कहा जाता था कि केवल पै. हरिश्चंद्र बिराजदार, अमोल बुचडे और असाब अहमद ने यह खिताब जीता है. इसके बाद अब सिकंदर शेख ने खिताब जीतकर महाराष्ट्र के चौथे पहलवान बन गए है. इस स्पर्धा में सिकंदर के रोशन किरलगड और बग्गा कोहली के साथ हुई कुश्ती रोमहर्षक और देखने योग्य थी. अंतिम स्पर्धा में सिकंदर बनाम बग्गा कोहली की कुश्ती हुई. इसमें सिकंदर विजयी रहे. उन्हें इनाम के तौर पर सम्मान का गदा, ट्रैक्टर के साथ आर्थिक इनाम भी मिला है.

सिकंदर शेख एक गुणवान खिलाड़ी है. उन्होंने रुस्तम-ए-हिंद खिताब जीतकर अपने महाराष्ट्र का नाम देश स्तर पर रोशन किया है. भविष्य में शेख कुश्ती के जरिए दुनियाभर में महाराष्ट्र और देश का नाम ऊंचा करेंगे इसका विश्वास है. ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के पास ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, यह हमारे लिए और आनंद और अभिमान की बात है. शेख को मिली सफलता से और प्रतिभावान खिलाड़ियों के पीछे खड़े होने की प्रेरणा हमें मिली है.

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
  • Punit Balan (Chairman, Punit Balan Group)

Pankaja Munde In Pune | ‘कटेंगे तो बटेंगें’ हमारी पार्टी की भूमिका नहीं; भाजपा नेता पंकजा मुंडे का ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ कार्यकर्ताओं को संदेश !