Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार ! बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ की करीब १3८ वर्ष पुरानी श्री विठ्ठल–रुख्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. इस मंदिर का ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) और उनकी धर्मपत्नी सौ. जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal Balan) के हाथों लोकार्पण किया गया. (Punit Balan Group (PBG))
‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए देशभर में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक काम किए जा रहे है. पुणे के नवी पेठ में स्थित श्री विठ्ठल – रुक्मिणी मंदिर पुरातन है. यहां पर श्री. हनुमान, श्री. ज्ञानेश्वर माऊली, श्री. तुकाराम महाराज की मूर्ति है. इस मंदिर में शहर भर के भक्त भक्ति भाव से दर्शन के लिए नियमित रूप से आते रहते है. हर महीने एकादशी और आषाढी और कार्तिकी एकादशी पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है. ‘श्रीमती इंद्राणी बालन’की याद में युवा उद्यमी पुनीत बालन के जरिए इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम किया गया है. हाल ही में पुनीत बालन और उनकी धर्म पत्नी सौ. जान्हवी बालन-धारीवाल के हाथों सपत्नीक पूजा-आरती कर इस मंदिर का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. मंदिर के ट्रस्टी, परिसर के प्रतिष्ठित नागरिक, भक्त, पूर्व महापौर अंकुश काकडे के साथ विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे.
‘‘अपने भक्तों के लिए युगो युगो से पत्थर पर विराजमान विठुराया हमारे महाराष्ट्र के आराध्य देवता और असंख्य भक्तों के श्रद्धा स्थल है. इसी श्री विठुराया और रुक्मिणी की पुरातन मंदिर का जीर्णोद्धार और लोकार्पण करने का मुझे मौका मिला, उन पर श्रद्धा रखने वाले भक्त को मौका मिलना, मैं अपना भाग्य समझता हूं. मेरे हाथों आगे भी ऐसी सेवा होती रहे, ऐसी मैं श्री विठुराया के चरणों में प्रार्थना करता हूं’’.
- पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
- – Punit Balan (Chairman, Punit Balan Group)
Pune Crime News | पुणे के पालकी यात्रा में चोरों ने भक्तों के गहनों पर हाथ साफ किया