Punit Balan Group – Pune Rural Police | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से पुणे ग्रामीण पुलिस को तीन हजार जीवनावश्यक वस्तुओं की किट वितरित

Punit Balan Group – Pune Rural Police | Distribution of 3000 kits of essential items to Pune Rural Police from Punit Balan Group

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group – Pune Rural Police | संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की पालकी यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले पुणे ग्रामीण पुलिस भाइयों को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से तीन हजार जीवनावश्यक वस्तुओं का किट दिया गया. इससे बंदोबस्त पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुश्किलें दूर हुई है.(Punit Balan Group – Pune Rural Police)

 

युवा उद्यमी पुनीत बालन ने आषाढी वारी के लिए पंढरपुर में बंदोबस्त के लिए आने वाले पुलिस भाइयों को ५ हजार किट का वितरण किया है. संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की पालकी का पुणे जिले से जाते वक्त बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी सुरक्षा के लिए सड़क पर रहते है. इन कर्मचारियों को इस दौरान जीवनावश्यक वस्तुएं मिले इसके लिए पुनीत बालन ने करीब तीन हजार कर्मचारियों को जीवनाशक वस्तुओं का किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

 

साथ ही फिलहाल गर्मी की तीव्रता होने से पीने के पानी का तीन हजार बॉक्स भी दिया गया है.
पुणे ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक मुजावर साहेब को पुनीत बालन ने इन वस्तुओं का किट सौंपा है.
‘बालन ग्रुप’ की तरफ से किए गए सहयोग को लेकर मुजावर ने उनके प्रति आभार जताया है.
इस मौके पर पुनीत बालन ने वारकरियों के साथ चलने वाले पुलिस भाइयों का सभी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है.

किट में है ये वस्तुएं

इस किट में प्रमुख रूप से कोलगेट, टूथब्रश, ग्लूकोज-डी, बिस्कुट पैकेट, चिक्की पैकेट,
पानी की बोतल, हैंड वॉश, शेविंग किट, तेल की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ओडोमास,
सैनिटरी नैपकिन जैसी दैनिक वस्तुएं शामिल है.

 

Web Title : Distribution of 3000 kits of essential items to Pune Rural Police from Punit Balan Group