Puno Advance | पुनो एडवांस – पुणे टेक सिटी में सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क शुरू
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – टेक सिटी पुणे में पहली बार अत्याधुनिक हाईटेक गेमिंग डेस्टिनेशन मनोरंजन पार्क (Pune’s Hi-Tech Gaming Wonderland) पुनो एडवांस (Puno Advance) शुरू हो रहा है. जहां युवा से बुजुर्ग तक इनडोर एडवेंचर गेम्स और एक्टिविटी का आनंद उठा सकते है. शहर के सबसे बड़े मॉल में से एक फिनिक्स मार्केट सिटी (Phoenix Market City) में आज से पुनो एडवांस का उद्घाटन हो रहा है. करीब 3० हजार sqft वाले इस पुनो एडवांस में ग्राहकों को अत्याधुनिक वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी पर आधारित पुनो एडवांस में आपके रोमांचक मनोरंजन बढ़ाने वाले विभिन्न घटक उपलब्ध है. पुनो एडवांस एंड ट्रैम्पोलिन का पहला प्रोजेक्ट जयपुर शहर में शुरू हुआ है. आज पुणेकरों की सेवा में दाखिल हो गया है. (Puno Advance)
Augmented Bowling
पुनो एडवांस में पहली बार आप Augmented Bowling लेन का अनुभव कर पाएंगे. यहां आप एक नये स्तर के अत्याधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक गेंदबाजी का अनुभव सहजता से उठा सकते है. (Puno Advance)
Glow in the Dark Trampoline
पुणे में पहली बार Glow in the Dark Trampoline में आपको प्रत्येक जंप के साथ एक अलग तरह के थ्रील का अनुभव होगा.
Arcade game & V R game
पुनो एडवांस में पुणे शहर के सबसे बड़े क्लासिक आर्केड गेम्स जोन भी है, जहां पर आप अपने बचपन को फिर से अनुभव कर सकते है. पारंपरिक गेम के साथ यहां V R game भी है. जहां पर आप एक अलग स्तर पर गेम खेलने का अनुभव पा सकते है.
VEX – FREE ROAM VR
वर्चुअल रियलिटी का अधिक अनुभव पुनो एडवांस में भारत के पहले
VEX – FREE ROAM VR में लिया जा सकेगा.
यहां आप अपने मोबाइल स्क्रीन के जरिए युद्ध पर आधारित रोमांचक गेम खेल सकेंगे.
छोटे बच्चों के लिए पुरा झोन
पुनो एडवांस में केवल बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों के लिए
भी PUNO JUNIOR का अलग गलियारा है. जहां बच्चे खेलने का मनमुताबिक आनंद उठा पाएंगे.
इससे छोटे बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा.
खेलो, खाओ और पीओ
पुनो एडवांस खेलो, खाओ और पीओ के मंत्र पर आधारित है.
इसके अनुसार यहां एक शानदार स्पोर्ट्स लाउंज और बार है,
इसका कांसेप्ट POTS & PLATES के नाम पर है.
ऐसे में आप एक ही वक्त में यहां खा भी सकते है और खेल भी सकते है.
Pune Crime News | दाल राइस के पैसे मांगने पर सिर पर रॉड से हमला कर किया जख्मी;
गुंडे को पुलिस ने हवालात पहुंचाया