राहुल शेट्टी हत्या प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस कस्टडी ; अन्य संदिग्ध कब्जे में लिए गए

0

लोनावला, 30 अक्टूबर – लोनावला शिवसेना के पूर्व शहर प्रमुख राहुल उमेशभाई शेट्टी की हत्या प्रकरण में लोनावला शहर के पांच लोगों के साथ एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 31 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

राहुल शेट्टी की पत्नी सौम्या राहुल शेट्टी दवारा दर्ज कराई गई शिकायत पर मोबिन इनामदार (उम्र 35, भैरवनाथ नगर कुसगांव, लोनावला ), सूरज अग्रवाल ( उम्र 42, वर्धमान सोसाइटी, लोनावला ), दिपाली भिल्लोर (उम्र 39, भांगरवाड़ी लोनावला ), सादिक बंगाली (उम्र 44, गांवठान लोनावला ) और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इनमे से सूरज दिपाली भिल्लोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने आरोपियों को 31 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने दी।

लोनावला शहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल उमेश शेट्टी सुबह 9. 30 बजे अपने घर के पास चाय की दुकान पी रहे थे। पुराने विवाद को उनके विरोधियों ने उनकी हत्या करने के लिए हमलावरों को सुपारी देकर उनकी हत्या करवा दी थी। उनके सिर और गर्दन पर फायरिंग करके धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई थी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुणे ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाटिल, सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कावत, पुलिस इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट, लोनावला शहर के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने घटना स्थल का दौरा किया। 6 टीमों को आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ।

You might also like
Leave a comment