मरम्मत कार्य के कारण रेलवे फाटक बंद
पुणे : मरम्मत कार्य किये जाने के कारण मलवली यार्ड के पास की सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। पुणे– लोनावला रेलमार्ग पर मलवली स्टेशन के नज़दीक स्थित रेलवे फाटक सं. 36 (मलवली यार्ड) , जो रेलवे किमी 135/7-8 पर स्थित है।
यहाँ पर मरम्मत कार्य किए जाने के कारण यह रेल फाटक बुधवार 17 फरवरी सुबह 08.00 बजे से गुरुवार 18 फरवरी शाम 06.00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा I विकल्प के तौर पर रेलवे फाटक सं. 38, ( बोरज गेट) जो रेलवे कीमी 137/6-7 पर है, सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा I