रेलवे सेवा और मंदिर को लेकर निर्णय दिवाली के बाद ; नियमावली पर काम शुरू : राजेश टोपे

November 11, 2020

कल्याण, 11 नवंबर – रेलवे सेवा, मंदिर खोलने का निर्णय दिवाली के बाद लिया जा सकता है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। कल्याण में राष्ट्रवादी की बैठक और मनपा सीमा में कोरोना की स्थिति पर शमीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री आये थे।

मनपा में बैठक के बाद उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में रेलवे और मंदिर खोलने का निर्णय दिवाली निर्णय लिया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे पालन किया जाए इसके लिए नियामवली तैयार करनी होगी। साथ हई टास्क फाॅर्स पर भी काम शुरू किया जाएगा।

कल्याण में राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं की क्या राय है इसकी जानकारी लेने वह आये थे । उन्होंने कहा कि इसी के अनुसार पार्टी के सीनियर को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद कल्याण राष्ट्रवादी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए जीतेन्द्र आव्हाड के नाम की चर्चा है। इससे जुड़ा सवाल टोपे से किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरा निर्णय पार्टी के सीनियर नेता दवारा लिया जाएगा।

बिहार के रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जो नाराजगी थी वह साफ़ रूप से नज़र आई । तेजस्वी जैसे युवा ने बिहार में अकेले लड़ाई लड़ी । लालू प्रसाद के जेल में होते हुए तेजस्वी की लड़ाई प्रशंसनीय है और वे स्वागत के पात्र है।