मैनचेस्टर में बारिश बन सकता है विलेन, मैच धुला तो ‘इस’ वजह से ‘टीम इंडिया’ सीधे पहुंच जायेगी फाइनल में

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमी फिलनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होगी। लेकिन आज के मैच पर बारिश का साया है । यह मैच कई दूसरे मैचों की तरह धूल सकता है । अगर आज बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाता तो रिज़र्व डे यानी बुधवार को यह मैच खेला जाएगा, लेकिन अगर बुधवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो ऐसी स्तिथि में भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। यह इसलिए होगा क्योकि मैच पॉइंट्स के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है ।

टॉस के बाद बारिश की संभावना
एक वेबसाइट के अनुसार मैनचेस्टर में 9 और 10 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. दोनों दिन आसमान में बदल छाए रहने की चिंता जाहिर की गई है । रुक रुक कर बारिश हो सकती है । भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 2. 30 बजे टॉस होगा। भारतीय समय के अनुसार 3. 30 बजे बारिश होने की संभावना 51% है । टॉस भले पहले हो जाये लेकिन मैच के देरी से शुरू होने की पूरी संभावना है ।

अगर बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हुआ तो…..
कुछ ओवर के मैच के बाद बारिस के कारण मैच रुकता है तो मैच रिज़र्व डे पर होगा। अगर रिज़र्व डे पर मैच वही से शुरू होगा जहां से रुका था । मतलब अगर टीम इंडिया 20 ओवर का मैच खेल चुकी है तो वह 21 वे ओवर से मैच खेलेगी। सेमी फाइनल या फाइनल का मैच टाई होता है तो सुपर ओवर से विजेता का निर्णय होगा।

पॉइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में होगी
अगर आज और कल दोनों दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के आधार पर निकाला जयगा। जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे वह फाइनल में जाएगा। पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया का भी फाइनल में होना तय
11 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेले जाएगा। इस मैच पर भी बारिश का साया है । मैच नहीं होने पर रिज़र्व डे 12 जुलाई को मैच होगा। मैच दोनों दिन नहीं होता है तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

You might also like
Leave a comment