राजस्थान सियासी घमासान पर अब बोली वसुंधरा राजे, कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के लोग इस कलह की कीमत चुका रहे हैं’

0

जयपुर : ऑनलाइन टीम – राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अब जहां कोर्ट में पहुंच गया है वहीं इस पूरे मामले में आज पहली बार राज्य बीजेपी की सबसे बड़ी नेता का बयान सामने आया है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी नेताओं पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाने को कहा कि कांग्रेस अपने घर की लड़ाई में बीजेपी को ना घसीटे, राजे ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि ‘यह दु्भाग्यपू्र्ण हैं कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की अंदरुनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है।’

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने #RajasthanFirst के साथ ही अपनी तस्वीर के साथ कुछ प्वाइंट्स में अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, ‘ऐसे समय में जब राज्य में कोरोना वायरस के चलते 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस संक्रमण के कारण बीमार लोगों की संख्या 28500 के पार पहुंच गई है। ऐसे समय में जब किसानों की खेती पर टिड्डियों की हमला हो रहा है। ऐसे समय में जब राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर है। ऐसे समय में जब राज्य में बिजली का भीषण संकट देखने को मिल रहा है। अभी तो मैंने कुछ ही समस्याओं को गिनाए हैं जिनका राजस्थान की जनता सामना कर रही है। इसमें बीजेपी को बीच में खींचना और बीजेपी नेताओं पर कीचड़ उछालने का कोई मतलब नहीं है।’

याद हो कि कांग्रेस ने भाजपा पर गहलोत सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। अब भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोर्चा संभाला है। दरअसल ऑडियो टेप के बहाने कांग्रेस सीधे भाजपा पर अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी घसीटते हुए उनकी भूमिका की जांच की मांग की थी।

You might also like
Leave a comment