फंदे से झूलता मिला राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव, विभाग में मचा हड़कंप

0

चूरू : समाचार ऑनलाइन  – राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं। ये आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है। इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि उनके आवास से एक सुसाइड नोट बरामद होने की बात सामने आ रही है, मगर सुसाइड नोट मिलने के बारे में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया। बताया जाता है कि विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे। सादुलपुर थानाधिकारी की मौत की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। इधर पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के नेतृत्व में राजगढ़ में धरना शुरू मामले की सीबीआई जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जानकारी के अनुसार, विष्णु दत्त विश्नोई हत्या के एक केस की जांच कर रहे थे। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वे थाने के कामों से फ्री होकर अपने क्वार्टर पर पहुंचे थे, लेकिन शनिवार सवेरे उनका क्वार्टर काफी देर तक बंद रहा। जब दरवाजा नहीं खुला तो आत्महत्या के बारे में पता चला।

बता दें कि विष्णु दत्त बिश्नोई की छवि होनहार व ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही है। राजगढ़ के अलावा वे गाउन और संगरिया में भी सेवाएं दे चुके हैं। मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे।

You might also like
Leave a comment