Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली की हार्ट अटैक से मौत (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे के राजगुरुनगर शहर के स्वराज्य मित्र मंडल में गरबा डांस की ट्रेनिंग देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट की बेटे के साथ गरबा खेलते हुए दर्दनाक मौत हो गई. अशोक माली मूल रुप से धुले जिले के रहने वाले है. वे चाकण में रहते थे. (Rajguru Nagar Pune Crime News)
रात में राजगुरुनगर शहर के नवरात्र उत्सव के मंडलों में गरबा कैसे खेले इसके लिए खुद के छोटे बेटे के साथ आकर प्रशिक्षण दे रहे थे. तभी अचानक नीचे गिर गए. इस दौरान स्थानीय मंडल के कार्यकर्ताओं ने अशोक माली को हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उपचार से पूर्व ही उनकी मौत होने की डॉक्टरों द्वारा घोषणा कर दी.
गरबा की ट्रेनिंग देने वाले गरबा डांसर की गरबा खेलते हुए दर्दनाक मौत होने से हर तरफ शोक पसर गया है.