Rajni Tribhuvan | भाई के अंतिम दर्शन के लिए गई पुणे की पूर्व महापौर रजनी त्रिभुवन का निधन
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Rajni Tribhuvan | पुणे के पूर्व महापौर रजनी रवींद्र त्रिभुवन का आज (बुधवार) की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. आज सुबह ही उनके भाई का निधन हुआ था. इसलिए वे अपने भाई के अंतिम दर्शन के लिए गई थी. रोने से उन्हें परेशानी होने लगी. उन्हें हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जांच कर मृत घोषित कर दिया. भाई और बहन की एक ही दिन निधन होने से पूरे परिवार में शोक की लहर पसर गई है. (Rajni Tribhuvan)
रजनी त्रिभुवन 2004 से 2006 के दौरान पुणे महापालिका की महापौर थी. उन्होंने महापौर रहते शहर की कई समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने लोकोपयोगी व साहसपूर्ण निर्णय लिए. उनकी दूरदृष्टि, हाजिरजवाब के कारण शहर की कई समस्याओं का समाधान हुआ. उनका सभागृह में दबदबा था. झोपडपट्टी से आने वाली वह पहली महिला महापौर थी. रजनी त्रिभुवन ने कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठनात्मक जिम्मेदारी संभाली.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाडी के कार्यकाल में पुणे को सर्वाधिक महिला महापौर मिला. इनमें कमल व्यवहारे, वंदना चव्हाण, दीप्ति चौधरी, वत्सला आंदेकर, रजनी त्रिभुवन शामिल है. साथ ही स्थायी समिति की अध्यक्षा के तौर पर नीता राजपूत के साथ अन्य महिलाओं को मौका मिला था.