Ram Mandir : पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन, PM मोदी के शामिल होने पर अब भी सस्पेंस

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – रामनगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी अब दूर नहीं है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगस्त महीने की पांच तारीख को भूमि पूजन का कार्य होगा। स्थितियां अनुकूल रहीं तो सावन पूर्णिमा से पहले भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आना तय है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम के माध्यम से भगवान राम की प्रस्तावित 251 मीटर ऊंची मूर्ति की स्थापना समेत पर्यटन व नगर विकास को लेकर संबंधित मंत्रालय से अनुमोदन के लिए प्रस्ताव मांगा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। हालांकि प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में निर्णय लेने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे अयोध्या सर्किट हाउस में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक शुरू है।

बैठक में किन बिंदुओं पर होगी चर्चा ?
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एजेंडा रखा जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद ही भूमिपूजन की तारीख की घोषणा हो जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा होगी। मंदिर के स्वरूप और निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित खास पहलुओं पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। मंदिर के स्वरूप को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।

राम मंदिर के लिए अब तक मिले दान, इसके लिए बैंक एकाउंट, और मिलने वाले दान को लेकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने पर भी बैठक में विचार होगा। इसके अलावा अयोध्या के विकास की रूप रेखा पर चर्चा कर PMO को इससे अवगत भी कराया जाएगा।

500 साल बाद आई शुभ घड़ी, मोदी रखें पहली ईंट –
राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास कहते हैं कि मोदी शीघ्र अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करें। मोदी व योगी के कर कमलों से ही राममंदिर की पहली ईंट रखी जानी चाहिए, क्योंकि मोदी व योगी के काल में ही यह शुभ अवसर आया है। संत समाज पीएम के स्वागत को तैयार है।

You might also like
Leave a comment