हेमंत सोरेन ने कहा- कोरोना के कारण रेप की घटनाएं, भाजपा ने कहा- बौखलाहट में ऊल-जुलूल बातें

0

रांची/दुमका. ऑनलाइन टीम – हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दुमका में कहा था, ‘‘कोरोना(Corona)काल में कई चीजें बदल रही हैं। बारिश की जगह धूप और धूप की जगह बारिश हो रही है। लोगों की मनोवृत्ति भी बदल रही है। लोग अजीब तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। इसका भी प्रभाव बलात्कार (rape) जैसी घटनाओं पर हो सकता है, जिस पर शोध की आवश्यकता है। रिश्तेदार, यार-दोस्त के बीच, घरेलू झगड़ा और जमीन जायदाद को लेकर भी अनेकों घटनाएं हो रही हैं।’

उनके इस बयान के बाद नया राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash))ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का मानसिक दीवालियापन है कि अब वह राज्य में बलात्कार की घटनाओं के लिए भी कोरोना वायरस संकट को जिम्मेदार मान रहे हैं। दरअसल, अपनी सरकार की विफलताओं एवं आगामी उपचुनावों में ‘महा-ठगबंधन’ की हार होती देख हेमंत बौखलाहट में वे ऊल-जुलूल बातें कर रहे हैं।

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मंत्री व झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी इसके पहले बहुचर्चित दुमका दुष्कर्म और हत्या प्रकरण को लेकर काफी विवादस्पद बयान दिया था। पीड़िता के पिता को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि घटना के लिए लड़की के पिता समेत समाज भी उतना ही दोषी है जितना दुष्कर्म करने वाले आरोपी, क्योंकि वह अपने बच्चों को संभाल नहीं पा रहा है। लड़का-लड़की फोन पर आपस में बात करते हैं और शाम में लड़की निकल जाती है। इसमें पिता की गलती है कि नहीं ? पहले आदिवासी समाज में ऐसी घटनाएं नहीं होती थी, लेकिन आज आम हो गई है। याद रहे, 17 अक्टूबर को दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई।

You might also like
Leave a comment