Ranjangaon Ganpati Pune Crime News | ‘ज्वैलर्स’ की दुकान का शटर मोड़कर 16 लाख 25 हजार का गहना चोरी; रांजणगांव गणपति की घटना

Ranjangaon-Ganpati-Pune-Crime-News

शिक्रापुर : पोलीसनामा ऑनलाइन – Ranjangaon Ganpati Pune Crime News | शिरूर तालुका के रांजणगाव गणपति के सोने की दुकान ‘अथर्व ज्वैलर्स’ का शटर मोड़कर अज्ञात चोरों ने १६ लाख २५ हजार का सोने व चांदी का माल चोरी कर लिया. यह जानकारी रांजणगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोडे ने दी है. (Ranjangaon Ganpati Pune Crime News)

इस मामले में रांजणगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार १२ जून की सुबह यह चोरी की घटना हुई. श्रीहरी निवृत्ती खोल्लम द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के अनुसार १२ जून की सुबह ६ बजे दुकान की उपरी मंजिल में रहने वाले हर्षल प्रवीण पाटिल ने बताया कि आपके दुकान का लोहे का ग्रील व शटर टूटा हुआ है. उन्होंने चोरी होने का संदेह जताया. जब दुकान में जाकर देखा तो चोरी होने की जानकारी सामने आई.

इसे लेकर तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. शिरुर के उपविभागीय अधिकारी प्रशांत ढोले, पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोडे, सहायक पुलिस निरीक्षक बजरंग झेंडे, पुलिस उपनिरीक्षक निलकंठ तिडके, पुलिस हवलदार संतोष औटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मनोजकुमार नवसारे कर रहे है.

Ramtekadi Pune Crime News | पुणे : रामटेकडी में गिरोह का उत्पात, वाहनों में तोड़फोड़ कर परिवार पर हमला; जान से मारने की धमकी

Otur Pune Crime News | नशे के लिए सीनियर सिटीजन की हत्या, ग्रामीण पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार; चार नाबालिग हिरासत में लिए गए