Ranjangaon Pune Crime News | जमीन मालिक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; रांजणगांव में रंगदारी व चोरी मामले में दो पर केस दर्ज

शिक्रापुर : Ranjangaon Pune Crime News | शिरूर तालुका के रांजणगांव गणपति में एक व्यक्ति के जमीन में गैरकानूनी रुप से अतिक्रमण कर मालिक होने का फलक लगाकर जमीन की मुरूम जेसीबी की मदद से चोरी कर ली. इसके बाद जमीन मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. इस मामले में रांजणगांव एमआर्ईडीसी पुलिस स्टेशन में गंगेश्वर दत्तात्रय सोनवणे व संदीप सुदाम कुटे इन दोनों पर केस दर्ज किया गया है. (Ranjangaon Pune Crime News)

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांजणगांव गणपति (ता. शिरुर) में गणेश पाचुंदकर की मालिकाना जमीन है. इस जमीन पर गंगेश्वर सोनवणे ने अतिक्रमण कर इसे अपनी जगह बताने वाला फलक लगाया. इसे लेकर गणेश ने पूछा तो उससे गाली गलौज, धमकी देने के बाद २७ जुलाई को गंगेश्वर सोनवणे व संदीप कुटे ने इस जमीन से जेसीबी की मदद से मुरूम निकालकर मुरुम की चोरी कर ली. इस पर गणेश ने इन दोनों से मुरुम चोरी को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि“तुम्हें रहना है तो हमें एक करोड़ रुपए दो, अन्यथा 25 गुंठा जमीन दो, नहीं तो इस तरह की परेशानी होती रहेगी. इस तरह की धमकी देकर दोनों ने गणेश से गाली गलौज कर धमकी दी.

इसे लेकर गणेश बापू पाचुंदकर (उम्र 3५, नि. पाचुंदकर बस्ती, रांजणगांव गणपति ता. शिरुर जि. पुणे) ने रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने गंगेश्वर दत्तात्रय सोनवणे व संदीप सुदाम कुटे ( दोनों नि. फंडबस्ती रांजणगांव गणपति ता. शिरुर जि. पुणे) पर रंगदारी सहित अतिक्रमण व चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी मुंढे कर रहे है.

Koregaon Park Pune Crime News | सड़क के आवारा कुत्तों को भोजने देने वाले के नाक में किया हार्ड फ्रैक्चर; रास्ता देने को लेकर हुआ था विवाद

Shivaji Nagar Pune Crime News | घर लीक होने के कारण दूसरी जगह रहने के लिए गए; चोर ने चालाकी दिखाई, रेवेन्यू कॉलोनी की घटना

MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी

Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी

Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?

Puja Khedkar | UPSC के केस दर्ज कराते ही पूजा खेडकर नॉट रिचेबल; पुणे पुलिस के समन्स के बाद भी नहीं हुई उपस्थित

Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार