Rape In Pune | शॉकिंग ! बाप बना कुकर्मी ; अपनी ही बेटी का शारीरिक शोषण

Rape In Pune | Shocking! The father was the murderer; He sexually abused his own daughter

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Rape In Pune | रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना वडगांव शेरी से सामने आई है. यहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ उसके कुकर्मी पिता ने शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया है. (Rape In Pune)

 

इस मामले में चंदननगर पुलिस ने 51 वर्षीय पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 19 वर्षीय युवती ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वडगांव शेरी के एक हाई सोसायटी में रविवार की सुबह यह घटना हुई है. (Rape In Pune)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके पिता ही घर में थे. इस दौरान शिकायतकर्ता के पिता ने उसके पास जाकर उसे बेडरुम में ढकेल कर उसके साथ अश्लील हरकत की.
इस दौरान युवती किसी तरह से पिता से खुद को छुड़ाने में कामयाब रही.
इसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती के
पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर पालवे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Rape In Pune | Shocking! The father was the murderer; He sexually abused his own daughter

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

 

Warina Hussain | अभिनेत्री वरना हुसैन हुई ट्रोलर्स का शिकार अपने गणपती दर्शन करने पर

 

Nashik ACB Trap | 3000 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंसा