राशन कार्ड धारक अब सड़क किनारे की सरकारी दुकान से भी खरीद सकेंगे ‘अनाज’

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – मोदी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. उत्तराखंड के राशन कार्ड लाभार्थियों को अब सड़क किनारे की सरकारी दुकानों से भी राशन मिल सकेगा. इसके लिए राज्य सरकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रही है. इस योजना के तहत,  उत्तराखंड के लगभग 23 लाख लाभार्थी किसी भी सरकारी दुकान से अनाज प्राप्त कर सकेंगे.

अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सड़क की सरकारी दुकानों से आसानी से अनाज प्राप्त किया जा सकेगा. एनएफएसए के तहत, राशन कार्ड और उपभोक्ता की जानकारी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में डाली जाएगी, ताकि सस्ते अनाज खुदरा विक्रेताओं के ई-पास मशीन से यह सॉफ्टवेयर लिंक हो जाए.

ऐसी होगी प्रक्रिया

पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत,  लाभार्थी दूसरे स्थान पर राशन की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से अंगूठे के निशान से राशन प्राप्त कर सकता है. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकार ने पीडीएस सिस्टम सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर लिया है. यदि कोई ग्राहक लगातार तीन बार ऐसी दुकान से अनाज  खरीदता है, तो उसे पंजीकृत कर लिया जाएगा और उसे वहीं से खाद्य आपूर्ति उपलब्ध होगी.

You might also like
Leave a comment