ई-एजेंडा में रविशंकर प्रसाद का बड़ा ऐलान, इंडियन वॉट्सएप बनाने पर काम जारी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कानून, आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ई-एजेंडा कार्यक्रम के दौरान शनिवार को कहा कि सरकार इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर काम कर रही है। सोशल मीडिया के यूजर्स जल्द ही इंडियन व्हाट्सऐप के जरिए लोगों से चैट करते दिखेंगे। इसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स मिलकर डेवलप कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में इसके विकल्प के लिए भी संचार के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां जुटी हैं।

आरोग्य सेतु ऐप से डेटा लीक नहीं : केंद्रीय मंत्री ने कोरोना वायरस का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने आरोग्य सेतु से डेटा लीक जैसी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। यह केवल लोगों को चेतावनी देने का काम करता है कि आपके नजदीक में कोई कोरोना पॉजिटिव है। देश में 9.5 करोड़ लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है। किसी का नाम इस ऐप में नहीं आता है। पूरा डेटा इसमें इनक्रिप्टेड फार्म में होता है। सामान्य डेटा 30 दिन में अपने आप खत्म हो जाता है, जबकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का डेटा 45 से 60 दिन में खत्म हो जाएएगा।

कोई सुधार की जरूरत तो हमें बताएं : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर किसी टेक एक्सपर्ट को लगता है कि इसमें कोई सुधार किया जा सकता है तो हमें जरूर बताएं। आरोग्य सेतु ऐप के डाउनलोड को कानून और प्राइवेसी के जाल में उलझाना ही गलत हैं। दुनिया के कई देश इस तरह के प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं। वहां पर ऐसा कोई सवाल नहीं उठ रहा।

You might also like
Leave a comment