ऋषभ पंत को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, बोले ऐसे करेंगे तो टीम से होंगे बाहर

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – – टीम इंडिया में ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके खेलने के तरीकों पर सवाल उठाये जा रहे है। दरअसल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कई बार ऋषभ गलत शॉट सिलेक्शन के कारण आउट हुए। मैच के बाद कप्तान कोहली ने बताया था कि ऋषभ पंत को परिस्थिति के हिसाब से अपना खेल खेलना चाहिए। अब उनके बल्लेबाजी पर रवि शास्त्री ने भी सवाल खड़े किये है।

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने पंत को इशारों ही इशारों में चेतावनी दे दी है। शास्त्री ने धर्मशाला में पंत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हेड कोच ने कहा कि ‘हम इस बार पंत को छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिडाड में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे, अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहि।’

शास्त्री ने कहा कि ‘पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन अगर वह शॉट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करें तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखायें।’

You might also like
Leave a comment