RBI ब्याज दर में कर सकता है कटौती, फिर सस्ता होगा लोन!

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाइन – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ब्याज दर घटा सकता है। यह तीसरा मौका होगा जब ब्याज दर घटाया जायेगा। आरबीआई जल्द मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। जानकारों की माने तो 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर पांच साल के निचले स्तर पर आ गई है, जिसके मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश करेगी।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली मौद्रिक समीक्षा होगी। पिछली दो बैठकों में भी एमपीसी नीतिगत दरों में चौथाई-चौथाई फीसदी की कटौती कर चुकी है। यह बैठक रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई में एमपीसी की तीन दिन की बैठक 4 जून से शुरू होगी। हालही में भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा था कि रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में अधिक बड़ी कटौती करनी होगी, 0.25 फीसदी से अधिक, जिससे अर्थव्यवस्था में सुस्ती को रोका जा सके।

You might also like
Leave a comment