जोरदार तेजी…रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑलटाइम हाई पर, मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ के पार

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – सोमवार के कारोबार में बीएसई पर आरआईएल (RIL) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। RIL का शेयर 3.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,847.70 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गया।अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल (Intel) के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये के निवेश से RIL के शेयरों में यह तेजी आई और शेयरों में तेजी से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 11,69,620.13 करोड़ रुपए हो गया। बता दें कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है।

12वां निवेश : करीब तीन महीने में रिलायंस जियो में विदेशी कंपनियों द्वारा ये 12 वां निवेश है। इंटेल (Intel) रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, vista, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने जियो में निवेश किया है।
जानें, इंटेल के बारे में : इंटेल टेक्नोलॉजी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इंटेल कैपिटल, जिसके माध्यम से कंपनी ने Jio Platforms में निवेश किया है वह क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करती है। Jio में इससे पहले बड़ा निवेश सऊदी अरब की PIF द्वारा किया गया था, जिसने 2.32% हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पिछले दो माह में Jio Platforms में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए रिलायंस समूह ने करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं।

तय यह हुआ है : इंटेल कैपिटल के साथ यह निवेश साझेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स की 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई है। जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए तय की गई है। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल को जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.39 फीसदी हिस्सेदारी फुली डायलूटिड आधार पर दी जाएगी।

You might also like
Leave a comment