रिलायंस जियो का धमाल… निवेश के लिए गूगल और माइक्रोसॉफ्ट तक छटपटा रहे हैं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो लॉकडाउन से उत्पन्न मंदी के इस दौर में अलग-अलग आठ निवेशकों से करीब-करीब 1 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए। अब नौवें निवेशक के रूप में सऊदी अरब की सॉवरन पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने भी रिलायंस जियो से डील लगभग पूरी कर ली है। दुनिया की दो टॉप टेक कंपनियां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट रिलायंस जियो में निवेश के लिए गूगल बेकरार हैं। गूगल या माइक्रोसॉफ्ट रिलायंस जियो में 6% हिस्सेदारी लेगी। गूगल जियो में हिस्सेदारी खरीदने को तब से तत्पर है जब से फेसबुक ने निवेश के लिए जियो से बातचीत शुरू की थी।’ अब फेसबुक रिलयांस जियो में 9.99% का हिस्सेदार बन चुका है।

गूगल की वोडाफोन से भी चल रही बातचीत : खबर यह भी है कि गूगल वोडाफोन आइडिया में भी छोटी हिस्सेदारी (50% से कम) लेने को लेकर बातचीत कर रहा है। यही वजह है कि वोडाफोन के शेयर भी चढ़ गए। 29 मई को गूगल से बातचीत की पहली खबर आने के बाद से वोडाफोन के शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है।