कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राहत भरी खबर, 14 राज्यों में संक्रमित मरीज से ज्यादा ठीक हुए

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश के 14 राज्यों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से ज्यादा स्वस्थ हो चुके मरीजों की तादाद है। यह आंकड़े लोगों को कोरोना के लेकर बने डर को दूर करेंगे। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार अब तक 48% लोग कोरोना की जंग जीत चुके है। स्वास्थ्य होने की दर सबसे अधिक पंजाब में 88% है। वहां 2263 लोगों में से 1987 लोग ठीक हो चुके है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। यहां स्वस्थ होने की दर 61% है. जबकि हरियाणा में 1048, आंध्र प्रदेश में 2349, चंडीगढ़ में 199, गोवा में 90, लद्दाख में 31, उड़ीसा में 815 और त्रिपुरा में 140 लोग ठीक हो चुके है।

बेहतर प्रबंधन से ठीक हुए लोग
महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक रोगियों वाले तमिलनाडु में अब तक 22333 लोग संक्रमित हुए है इनमे कैरब 57% लोग ठीक हो चुके है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में 4842 और राजस्थान में 2710 लोग ठीक हो चुके है। उत्तर प्रदेश में पांच हज़ार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके है।

गुजरात में आंकड़ों से राहत
गुजरात में 16779 मरीज थे जिनमे से 9919 लोग ठीक हो चुके है जबकि 5822 लोगों का अलग अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। देशभर में कोरोना के करीब 8400 नए मामलो के साथ मरीजों की संख्या 1. 90 लाख तक पहुंच गई है। जबकि 92 हज़ार लोग ठीक हो चुके है।

You might also like
Leave a comment