मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सासंद का सिर कलम करने पर 5 करोड़ का इनाम

January 13, 2021

अयोध्या. ऑनलाइन टीम : मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का सिर कलम करने पर पांच करोड़ का इनाम भी घोषित किया गया है। यह घोषणा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने की है। उन्होंने टीएमसी सांसद पर रासुका लगाने की मांग की है।

देखा जाए तो राम के नाम पर हिंदुस्तान में सियासत 90 के दशक से चलती आई है। मगर आज भी जब-जब कहीं चुनाव होता है तो राम के नाम के बिना हो नहीं हो पाता। बंगाल चुनाव आंखों के सामने है। ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने मां सीता और भगवान राम पर की एक अभद्र टिप्पणी की है। चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर चुटकी लेते हुए एक बयान दिया था। उनके इस बयान का वीडियो बहुत वायरल हुआ।  वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी कह रहे हैं, ‘सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण ने किया था ना कि उसके चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता।’
इस वीडियो को देखने के बाद अयोध्या के संतों में खासा आक्रोश है। इस वीडियो को लेकर अयोध्या के संत महंत परमहंस दास ने कल्याण बनर्जी को राक्षस तक कह डाला साथ ही उन पर रासुका लगाने की मांग की है। राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चर्चा में आये संत परमहंस दास ने कहा कि कल्याण बनर्जी के ऊपर रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो सन्तों को भी धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मां सीता पर की गई टिप्पणी अक्षम्य है। परमहंस दास ने कहा, ‘कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनका सिर काटने वाले को हम पांच करोड़ का इनाम देंगे। सस्ती राजनीति के लिए देवताओं का अपमान हो रहा है, इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।’