नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति पर अब किसी तरह की बंदिशें काम नहीं कर रही हैं। इससे हर रोज इस महामारी से मरनेवालो का आंकड़ा बढ रहा है। सोमवार को दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट के जज कोवई वेणुगोपाल की कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज चल रहा था लेकिन उन्हे बचाना संभव नहीं हो पाया। बिगड़ी हुई स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया है।
वेणुगोपाल की उम्र करीब 50 साल थी और वह तीन दिन पहले की अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को जिला अदालतों को आदेश दिया कि वे केवल आवश्यक मामलों पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही सुनवाई करें। इस आदेश से एक दिन पहले उच्च न्यायालय ने कहा था कि वह इस वर्ष दायर किए गए मामलों में से 19 अप्रैल से केवल उन्हीं मामलों पर सुनवाई करेगा जो ‘अत्याधिक आवश्यक’ हैं।
दिल्ली में कोरोना अनियंत्रित
दिल्ली में रविवार को सबसे ज्यादा मरीज यानी कि 25,462 पॉजिटिव केस आए हैं। यहाँ पर संक्रमण का दर 29.74 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसका अर्थ यह है कि लगभग जांच में हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, जो आज रात 10 बजे से लागू होगा।
Leave a Reply