Sahil Shilwant Nandedkar Suicide | मैंने जीवन एन्जॉय किया है, कहकर पुलिस उपायुक्त के एकलौते बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
छ. संभाजीनगर : Sahil Shilwant Nandedkar Suicide | छत्रपति संभाजीनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. मैंने जीवन को एन्जॉय किया है, कहते हुए पुलिस उपायुक्त के एकलौते बेटे द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. मृतक का नाम साहिल शीलवंत नांदेडकर (उम्र -17) है. साहिल बारहवी में पढ़ता था. (Sahil Shilwant Nandedkar Suicide )
मैंने जीवन का आनंद उठाया है, मैं पीछे नहीं हट रहा हूं मुझे नई शुरुआत करनी है, लव यू बोथ इस तरह की बातें कमरे की दीवार पर लिखकर पुलास उपायुक्त शीलवंत नांदेडकर के एकलौते बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को परिवार द्वारा मनाए गए दशहरा में उसने उत्साह से भाग लिया था. देर रात तक उसने मां पिता से बात की. हमेशा की तरह उपायुक्त नांदेडकर सुबह छह बजे वॉकिंग पर जाने के लिए उठे. उन्होंने देखा कि उनका बेटा साहिल सोकर नहीं उठा है.
इसलिए नांदेडकर उसके कमरे का दरवाजा खटखटाकर आवाज दिया. लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला. उन्होंने चार-पांच बार आवाज दिया लेकिन रिस्पांस नहीं मिलने पर जोर से दरवाजा खटखटाया. आखिरकार उन्होंने पास की खिड़की से झांककर अंदर देखा तो साहिल फांसी लगी अवस्था में मिला.