काला हिरण केस मामले में आयी बड़ी सुनवाई , सलमान खान को मिला ….

0

जोधपुर : पुलिसनामा ऑनलाईन – बॉलीवुड स्टार सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को सलमान को बड़ी राहत दी। सीजेएम ग्रामीण जज अंकित रमन ने सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें सलमान पर झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद ये साफ़ हो गया कि अब सलमान पर एक और केस दर्ज नहीं होगा। बता दें की वर्ष 1998 के काले हिरण शिकार मामले के दौरान सलमान ने अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के लिए दिए गए झूठे शपथ पत्र के मामले पर पिछले सप्ताह सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।

इस मामले में सलमान खान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने कोर्ट में उनका पक्ष रखते हुए कहा था कि सलमान खान का किसी भी तरह का यह मंतव्य (इरादा) नहीं था कि वो झूठा शपथ पत्र दें, ऐसे में उनके विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही करना न्यायोचित नहीं है। अब सीजेएम ग्रामीण अंकित रमन की कोर्ट अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले में सलमान के खिलाफ मामला दर्ज करने की अर्जी खारिज कर दी।

गौरतलब जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान 1998 में सलमान खान के खिलाफ काले हिरण शिकार के तीन केसों के साथ आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण भी दर्ज किया गया था। जिसमें आर्म्स एक्ट में उन्हें 2018 में बरी कर दिया गया लेकिन इस मामले की सुनवाई के दौरान सलमान को अपना लाइसेंस कोर्ट में जमा करवाना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सलमान की तरफ से शपथ पत्र देकर कोर्ट में कहा गया कि उनका लाइसेंस खो गया है जबकि कहा गया है कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिया हुआ था।

You might also like
Leave a comment