सलमान खान ने कहा-अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, इसके बाद इस एक्टर ने दर्ज करा दी शिकायत

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – अभिनेता अंश अरोड़ा ने फेक कॉल्स और ईमेल करने वाले के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। अंश अरोड़ा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके भविष्य की परियोजनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। दरअसल, अंश अरोड़ा को [email protected] (सलमान खान फिल्म्स) नामक ईमेल आईडी से कास्टिंग के कॉल, मैसेज और ईमेल भेजे जा रहे थे। उन्हें ‘टाइगर ज़िंदा है 3′ में एक निगेटिव लीड रोल के लिए ऑफर किया गया था। अंश का फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा के साथ 3 मार्च को सुबह 11 बजे एक मीटिंग और ऑडिशन का वक्त भी तय किया गया था। बाद में, ईमेल भेजने वाले ने यह कहते हुए बैठक रद्द कर दी कि निर्देशक आज व्यस्त है, लेकिन आपकी (अंश अरोड़ा) प्रोफ़ाइल और वीडियो दिखाने पर, नकारात्मक लीड रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है और बाद में बैठक की व्यवस्था की जायेगी। अंश अरोड़ा को यहां तक बोला गया कि फिल्म के लिए उनकी ट्रेनिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी।

हाल में सलमान खान ने अपने बारे में फैली सभी अफवाहों को निराधार बताया था, उसके बाद अंश ने ईमेल भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुपरस्टार सलमान खान ने कहा-हमने भविष्य में आनेवाली किसी भी फिल्म के लिए कोई भी कास्टिंग एजेंट नहीं रखा है। अगर सलमान खान फिल्म्स या मेरे नाम का किसी भी दूसरी चीज के लिए गलत इस्तेमाल किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘मत करो अफवाहों पर भरोसा।’ यह साफ किया जाता है कि न तो मैं और न ही ‘सलमान खान फिल्म्स’ किसी भी आनेवाली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। कृपया ऐसे किसी भी मेल और मैसेज का भरोसा न करें।

You might also like
Leave a comment