पुलिस चौकी में बनवाई सेनेटाइजर केबिन 

नगरसेवक संदीप वाघेरे की अगुवाई

0
पिंपरी। पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसकी चपेट में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, पत्रकार आदि ‘कोरोना वॉरियर्स’ भी आ रहे हैं। पुलिस स्टेशन, चौकी में लोगों की भारी आवाजाही रहती है, ऐसे में पुलिस वालों को इस महामारी के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसे भांपते हुए भाजपा के स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे ने पिंपरी पुलिस चौकी के प्रांगण में सेनेटाइजर केबिन लगवाई है। सोमवार को इसे आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया।
इस अक्सर पर पिंपरी पुलिस चौकी के पुलिस उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम चाटे, पुलिस हवलदार कान्हेरे, गणेश परदेशी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुदले, राजेंद्र वाघेरे, उद्यमी सागर गुलवानी, जयेश चौधरी आदि उपस्थित थे। पुलिस कर्मचारी हमारे समाज के अहम हिस्सा है। संकट की हर घडी में समाज की सेवा और रक्षा में जुटे रहते है। आज कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच उनके स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बढ़ गया है। उसे ध्यान में लेकर यहां सेनिटाइजर केबिन लगवाई गई है, ऐसा वाघेरे ने बताया।

 

इस अवसर पर नवरसेवक संदीप वाघेरे ने कहा कि,  कोरोना महामारी संकट के दौर में पुलिस कर्मचारी दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर है। वे अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए सडकों, चौराहों पर ड्यूटी कर रहे है। उनका स्वास्थ्य न बिगडे, वे कोरोना संक्रमण से बचे रहें और पुुलिस चौकी में आने वाले आम नागरिकों को भी बचाएं। इस उद्देश्य से चौकी में सेनिटाइजर मशीन लगाने की संकल्पना साकारी गई। उनकी इस पहल की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है।
इससे पहले भाजपा के नगरसेवक शैलेश मोरे जोकि खुद पुलिस पुत्र हैं, की अगुवाई में पिंपरी पुलिस थाने के प्रांगण में प्रवेशद्वार पर ही सेनेटाइजर केबिन बनवाई है। ऐसी ही एक पहल राष्ट्रवादी कांग्रेस की नगरसेविका सुलक्षणा धर शिलवन्त ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में की है। उन्होंने मनपा के प्रवेशद्वार पर दो सेनेटाइजर केबिन लगवाई हैं। इस केबिन में प्रवेश करते ही इसमें लगी मशीन में से सेनेटाइजर के फौव्वारे छूटने लगते हैं और प्रवेश करनेवाला व्यक्ति पूरी तरह से कीटाणु रहित होकर ही अंदर से बाहर निकलता है।
You might also like
Leave a comment