कल भड़के थे संजय राउत, आज पत्नी ने पेशी से बचने के लिए ईडी से मांगा और समय

sanjay raut
December 29, 2020

मुंबई. ऑनलाइन टीम : शिवसेना सांसद संजय राउत के तेवर मंगलवार को कुछ नरम दिखे। पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट कर एक गाने की दो लाइनें लिखते हुए निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था ,’आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया’। आपको बता दें कि इसके पहले दो समन जो ईडी की तरफ से भेजे गए थे, उनमें वर्षा राउत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं।  मंगलवार को उन्हें ईडी कार्यालय पर पूछताछ के लिए फिर पेश होना था, लेकिन अब वह ईडी कार्यालय नहीं जाएंगी। जानकारी के अनुसार वर्षा राउत ने सोमवार की शाम ईडी को पत्र भेजकर पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। माना जाता है कि कल की गई तल्ख टिप्पणियों के बाद उन्हें नसीहत दी गई है कि फिलहाल भलाई इसी में है कि कार्रवाई में सहयोग दिया जाए।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, वर्षा अब 5 जनवरी को ईडी कार्यालय जा सकती हैं। ईडी वर्षा से 55 लाख रुपये के लेन-देन मामले में पूछताछ करना चाहती है। दरअसल, पीएमसी बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 65 सौ करोड़ रुपये का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की नज़र में साल 2019 आई थी। ये लेनदेन पूरा न हो पाए इसलिए रिजर्व बैंक ने सिंतबर 2019 में कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। यह प्रतिबंध साल 2021 के मार्च महीने तक बढ़ा दिए गए हैं। पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। पीएमसी बैंक को डुबाने में जो 44 एकाउंट्स अहम थे, उनमें से 10 खाते एचडीआईएल के थे। कहा जाता है कि वर्षा राउत ने पीएमसी बैंक एकाउंट से संजय राउत के सहयोगी के साथ पैसों का लेन-देन किया था। इसी विषय में पूछताछ होनी है।

इसके पहले के घटनाक्रमों को देखें तो संजय राउत की बौखलाहट को समझा जा सकता है।  केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं।  मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूंगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

संजय राउत ने कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है। 10 साल पुराना केस निकाला है ईडी ने। हम मिडल क्लास के लोग है। मेरी पत्नी टीचर है। पत्नी ने दोस्त से 50 लाख का कर्ज लिया था। राज्यसभा के हलफनामे में इसका जिक्र है। इनकम टैक्स में भी यह दिखाया गया है। यह छिपाई हुई बात नहीं है। इससे ईडी और बीजेपी को क्या तकलीफ है। इस देश में बीजेपी के लिए बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं। अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा।