सारा अली खान ने लॉकडाउन में जम्मू-कश्मीर से लेकर तिरुपति तक फैंस को कराया ‘भारत दर्शन,’ बनीं गाइड, देखें Video
मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के लिए खूब जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सारा अली खान ने लॉकडाउन के बीच ही अपने फैंस को भारत दर्शन करा दिया। दरअसल, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को उत्तराखंड से लेकर बिहार और आंध्रप्रदेश तक की भी सैर कराई। इस वीडियो में सारा अली खान का अंदाज भी देखने लायक था। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में सारा बिहार में हैं, जहां वह अपने सिर पर घास की पोटली रखकर घूमती नजर आ रही हैं। इसके बाद सारा राजस्थान में ऊंट की सवारी करती हैं। वीडियो में सारा की मां अमृता सिंह के साथ तेलंगाना में शॉपिंग करती भी दिखीं। इसके अलावा सारा के वीडियो में उत्तराखंड के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ भी नजर आए। सारा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन के दौरान। एपिसोड 1: भारत ‘स्टेट’ ऑफ माइंड।’ एक्ट्रेस के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म लव आजकल में नजर आई थीं। इस फिल्म में सारा के साथ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इसके अलावा सारा जल्द ही फिल्म ‘कुली नंबर वन’ और ‘अतरंगी रे’ में भी नजर आने वाली हैं।