सारा ने ऋतिक के काम की तारीफ में गढे कसीदे, कहा-मैं भी तैयार

May 14, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – ऋतिक रोशन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस बीच, अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा कि वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगी। सारा ने साझा किया, “मुझे उनका काम पसंद है। अगर आप मुझे ‘जोधा अकबर’ और ‘धूम 2’ के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहेंगे, तो मैं नहीं कर सकती। ऋतिक सर मेरे लिए कुछ ऐसे ही हैं। मुझे लगता है कि ‘धूम 2’ की तरह वह अद्भुत हैं।” अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही सारा ने एक अभिनेत्री के रूप में खुद की क्षमता का प्रदर्शन किया है। वह अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने मजेदार पोस्ट के चलते अकसर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

हाल ही में अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वह उन्हें प्रेरित करते हैं। इसके अलावा, सारा ने कहा कि ऋतिक रोशन के साथ काम करने में उन्हें खुशी होगी। अपने बचपन के क्रश के बारे में बात करते हुए सारा ने खुलासा किया कि ‘धूम 2’ में ऋतिक का किरदार उनके बचपन का क्रश रहा है। बता दें कि अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने कूल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। कुछ तस्वीरों में तो सारा को पहचान पाना भी मुश्किल होता है। इन तस्वीरों के जरिए सारा फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं।