कार्यकर्ता की इच्छा उदयनराजे ने पूरी की, बाइक पर धूम स्टाइल में चक्कर लगाया
सातारा, 23 अक्टूबर – सांसद उदयनराजे का एक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उदयनराजे भोसले एक बाइक पर सातारा के अपने जलमंदिर परिसर की सड़क पर बाइक राइडिंग कर रहे है। राजघराने में उदयनराजे का जो क्रेज है उसी तरह का कुछ उदयनराजे बाइक राइडिंग में दिखाने का प्रयास कर रहे है। उदयनराजे के करीबी जब भी नई बाइक खरीदते है तो जरूर उदयनराजे को दिखाने आते है। या फिर गाडी में नया कुछ करते है तो भी उदयनराजे को दिखाने आते है। इसी तरह का कुछ गुरुवार 22 अक्टूबर को हुआ।
उदयनराजे दोपहर में कार्यकर्ताओं के मुद्दों का समाधान कर रहे थे। इसी दौरान प्रतिक कांबले नाम का कार्यकर्ता जलमंदिर में खुद की कावासकी 800 गाड़ी लेकर पहुंचे। राजे को गाडी दिखाने के बाद उनसे चलाने की विनती की। उदयनराजे उस वक़्त थोड़े खुश थे। कार्यकर्ता की इच्छा मानकर बाइक पर सवार हो गए। उन्होंने पहली गियर लेते हुए गाडी स्टार्ट कर स्पीड बढ़ा दी। जलमंदिर से लेकर नगरपालिका के तालाब तक उन्होंने दो चक्कर लगाया। लेकिन यह दो राउंड काफी नहीं था। राजे जब खुश होते है तो कब वह 100 की स्पीड पकड़ लेते है पता भी नहीं चलता है। लेकिन इस स्पीड में वह जलमंदिर में मौजूद लोगों को ठोकते-ठोकते बचे ।
इसी तरह से राजनीति में वह किसी भी पार्टी में जाए उनकी स्पीड ऐसी ही रहती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस गाडी के राउंड को लेकर उन्होंने लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अभी तो मैं जवान हूं।