पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – SB Road Pune Crime | प्रेम संबंध तोड़ने पर युवती से मारपीट करने की घटना डेक्कन भाग में हुई है. इस मामले में एक रिक्षा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना गुरुवार 25 अप्रैल की दोपहर पौने एक बजे सेनापति बापट रोड के बालभारती ऑफिस के पास हुई. इस मामले में डेक्कन पुलिस स्टेशन में एक युवक पर केस दर्ज किया गया है. (SB Road Pune Crime)

इस मामले में सिंहगढ़ रोड परिसर में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने मिनाज इमामुद्दिन अहमद (उम्र-29, नि. दीप बंगला चौक, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती और आरोपी अहमद का प्रेम संबंध था.

प्रेम संबंध तोड़ने पर युवती आरोपी अहमद से बात नहीं कर रही थी. इसी का गुस्सा उसके मन में था. इसके बाद उसने युवती को परेशान करना शुरू किया. उसका पीछा करने लगा. प्रेम संबंध रखने से युवती ने इंकार करने के बाद उसने युवती को सेनापति बापट रोड के बालभारती ऑफिस के पास रोका. आरोपी अहमद ने युवती से गाली गलौज कर उससे मारपीट की. मारपीट से घबराई युवती ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cheating Fraud Case Pune |  सोनिटिक्स क्रिप्टोकरैंसी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, पुणे साइबर पुलिस ने वकील को किया गिरफ्तार

Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिमों को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक, मुस्लिम सत्यशोधक मंडल ने व्यक्त की तीव्र नाराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending