एसबीआई ने फिर किया अलर्ट, कहा- आपके खातों पर ऑनलाइन ठगों की नजर, इन बातों का रखें ध्यान

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बनाने की सलाह दी है। यह भी ध्यान रखने को कहा कि वह परिवार के सदस्यों का नाम न हो, क्योंकि इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इस तरह के पासवर्ड का अनुमान लगाना हैकर्स के लिए आसान होता है।

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग : दरअसल, कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम और बैंकिंग फ्रॉड की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए SBI ने ट्वीट के जरिए लोगों से किसी भी अनधिकृत मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करने की भी सलाह दी है। एसबीआई ने कहा है कि इस तरह के मोबाइल ऐप जालसाजों को आपके डिवाइस पर नियंत्रण रखने के साथ ही आपके कॉन्टैक्ट, पासवर्ड और फाइनेंशियल अकाउंट्स तक का ऐक्सेस दिला देते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
अपने बैंक की वेबसाइट पर जाने के लिए आप सीधे एड्रेस बार पर बैंक की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें।
मोबाइल पर प्ले स्टोर, से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय सतर्क रहें।
अगर आपको किसी ने किसी ई मेल या मैसेज के जरिए बैंक का लिंक भेजा हो उस पर कभी न क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन या सिस्टम हैक किया जा सकता है।
अगर आपको कोई इनाम जीतने की खबर मेल से मिलती है और आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है तो कभी न दें। इसके जरिए आपसे ठगी का प्रयास किया जा सकता है।
आप अपना एंटीवायरस समय समय पर अपडेट करते रहे। अपने कंप्यूटर को नियमित तौर पर स्कैन करें। अगर कोई वायरस मिलता है तो तुरंत उसे सिस्टम से हटा दें।
आप इसकी शिकायत तुरंत on report।phishing@sbi।co।in पर दें।

You might also like
Leave a comment