SBI ने ग्राहकों को किया सावधान! कोरोना के नाम पर अकाउंट हो सकता है खाली, बचाओं के लिए दिए सेफ्टी टिप्स

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को सावधान किया है। बैंक के मुताबिक, कोरिना के नाम पर कई फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जा रहे है। जिसके लिए बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कहीं कोरोना रिलीफ फंड के लिए डोनेशन मांगा जा रहा है तो कहीं कोरोना से बचाव के फर्जी ऐप के जरिए लोगों की डिटेल चुराई जा रही हैं। एसबीआई ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने से के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं।

SBI ने ट्वीट कर बताया है कि दुनिया एक घातक महामारी से लड़ रही है और साइबर-अपराधियों ने सबसे नवीन तरीकों से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में आप सतर्क और सावधान रहें।

एसबीआई ने बताये सेफ्टी टिप्स –
– कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन स्थिति में फ्रॉड करने वाले भी ऐक्टिव हो गए हैं और फ्रॉड UPI आईडी से डोनेशन मांग रहे हैं। बैंक ने कहा, फ्रॉड UPI आईडी से डोनेशन मांगने वालों से सावधान रहें। अपनी कमाई को डोनेट करने से पहले सोचें।

– फंड ट्रांसफर करने से पहले पैसे प्राप्त करने वाले की पहचान की जांच करें।

– किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर अपने कार्ड की डिटेल कभी सेव नहीं करें।

– विश्वसनीय स्रोत से तथ्य साझा करें।

–  अनचाहे ई-मेल पर अपना सेंसेटिव इंफॉर्मेशन नहीं दें।

–  कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी खबर पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें।

–  जब आप स्कैम को देखें तो उसकी रिपोर्ट करें।

You might also like
Leave a comment