SBI: घर खरीदने के लिए दे रहा है 2.67 लाख की छूट!

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। जिसके तहत बैंक पहली बार अपना घर खरीदने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। यह 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी आपके होम लोन पर बनने वाली ब्याज पर दी जाती है। इसका मतलब आपको अपने होम लोन पर बनने वाली ब्याज में से 2.67 लाख रुपये का भुगतान नहीं करना होगा।

बता दें कि फिलहाल एसबीआई होम लोन की सालाना ब्याज दर 8.75 फीसदी है। 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ 6 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है। वहीं 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे। इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे।

पुराने निर्देश 3 लाख रुपये तक कमाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तबके (EWS) और 6 लाख रुपये तक आय वाले कम आमदनी वाले ग्रुप (LIG) को ध्यान में रखकर तैयार किए गए थे। सब्सिडी के लिए दो नए स्लैब तैयार करने के बाद इस दायरे में 12 और 18 लाख रुपये तक कमाई वाले लोग भी शामिल हो जाएंगे।

You might also like
Leave a comment