SBI ने जारी किया अलर्ट , भूल कर भी न करे ये गलतियां नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली 

0
नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक जयपुर के महराबंधक ने ग्राहकों को मेल भेजकर जालसाजी से बचने का अलर्ट जारी किया है.
जरिये किये गए मेल की मुख्य बातें 
* ग्राहकों से फ़ोन, एसएमएस, ईमेल, सोशल मीडिया से सूचित पुरस्कार, लॉटरी, गिफ्ट, नौकरी,सस्ती वस्तु उपलब्ध कराने वाले प्रस्ताव के लालच में नहीं पड़ने की अपील की है.
* अपने अकाउंट से जुडी जानकारी जैसे खाता नंबरम आईएनबी एवं एटीएम कार्ड किसी अंजान व्यक्ति से साझा न करे. इसका गलत उपयोग हो सकता है.
* हमारे बैंक या कोई प्रतिनिधि ग्राहकों को व्यक्तिगत जानकारी देने जैसे पिन नंबर, इंटरनेट पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी संख्या पूछने के लिए फ़ोन नहीं करते है।
* आप इस तरह की जानकारी मांगने वालों के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दे और पास के एसबीआई ब्रांच को भी जानकारी दे.
* गूगल पर उपलब्ध नंबरो पर भरोसा नहीं करे. हमसे संपर्क के लिए केवल एसबीआई की वेबसाइट का ही इस्तेमाल करे.
* अपना पिन और पासवर्ड गुप्त रखे. समय-समय पर बैंक से संबंधित पासवर्ड बदले।
You might also like
Leave a comment