SBI ने ग्राहकों को किया आगाह, ‘ऑनलाइन बैंकिंग’ करते समय ‘इन’ 6 चीज़ों का रखें ध्यान

SBI

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को सावधान किया है। दरअसल लॉकडाउन में लोग ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। हालांकि, ऐसे में लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं। इसे सभी को ध्यान में रखने की जरुरत है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने ‘अ लेटर फॉर योर सेफ्टी’ शीर्षक के एक पत्र के जरिए अपने ग्राहकों को छह टिप्स दिए हैं और कहा है कि ऑनलाइन बैंकिंग में इन टिप्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बैंक ने इस संदर्भ में एक ट्वीट कर कहा है कि सतर्क रहकर सुरक्षित बैंकिंग की जा सकती है। बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी करने वालों से अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए हमारे ग्राहकों को इन छह प्रोटोकॉल्स पर ध्यान देना चाहिए।

1. SBI ग्राहक EMIs या अकाउंट में पैसे भेजे जाने या पीएम केयर फंड या किसी भी और राहत फंड में अंशदान के नाम पर OTP और बैंक डिटेल्स की मांग करने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

2. नकद इनाम और नौकरी देने जैसे दावों वाले फर्जी SMS, E-mail, फोन कॉल और विज्ञापन पर ध्यान ना दें।

3. बैंक से जुड़े सभी पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

4. इस बात को ध्यान में रखें कि SBI या बैंक के प्रतिनिधि कभी भी SMS, E-mail या फोन कॉल के जरिए ग्राहकों की निजी जानकारी, पासवर्ड, ओटीपी नहीं मांगते हैं।

5. किसी भी ब्रांच के कॉन्टैक्ट नंबर या अन्य विवरण के लिए सिर्फ एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इंटरनेट पर सर्च करने पर प्राप्त किसी भी जानकारी पर यकीन ना करें।

6. किसी भी तरह की धोखाधड़ी को लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं निकटतम एसबीआई शाखा को सूचित करें।