सिंधिया को कोरोना….गडकरी करेंगे मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव का शंखनाद

0

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्वस्थ हैं। उनके स्थान पर मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर से उपचुनाव का बिगूल केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी आज 10 जून की शाम 4 बजे फूकेंगे। वर्चुअल रैली में 1 लाख लोगों को ऑनलाइन जोड़ने की तैयारी की है। सूत्रों की मानें तो नितिन गडकरी सभा के दौरान ग्वालियर चंबल को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं और यह ऐलान चंबल प्रोग्रेस वे को लेकर हो सकता है।

ऐसा है यह एक्सप्रेस वे : सीएम शिवराज सिंह चव्हाण ने अब तक एक्सप्रेसवे का काम शुरू न हो पाने को लेकर कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।  यह एक्सप्रेस वे मुरैना से श्योपुर के बीच करीब 200 किलोमीटर के बीच बनाया जाना है। शुरुआती दौर में इसकी अनुमानित लागत करीब 800 करोड रुपए बताई गई थी, हालांकि बाद में जब कांग्रेस सरकार के दौरान चंबल एक्सप्रेस वे की डीपीआर तैयार होने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसमें से भिंड जिले को बाहर कर दिया गया था, इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिट्ठी लिखकर तब के मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया था कि भिंड को इस प्रोजेक्ट से बाहर न किया जाए। एक्सप्रेस वे बनने के बाद ये माना जा रहा हैं कि चंबल में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही बीहड़ की बेकार पड़ी ज़मीन का इस्तेमाल हो सकेगा।

24 में से 16 सीट ग्वालियर-चंबल में : मध्य प्रदेश में जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 16 सीटें अकेले ग्वालियर चंबल संभाग की हैं। ऐसे में चुनावी बिसात के लिहाज से एक्सप्रेस वे का जिक्र अहम माना जा रहा है। ऐसे में उपचुनाव से पहले प्रोग्रेस वे के नाम से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे का सियासी माइलेज लेने की कोशिश बीजेपी की ओर किया जाना तय है।

You might also like
Leave a comment