“लोगों के हक के पानी के लिए अब मुझे मरता हुआ देखना” ; अभिनेत्री दीपाली सैयद

0

अहमदनगर : पुलिसनामा ऑनलाईन – पानी नहीं बचा है…ऐसा बोला जा रहा है. कारखानों को चलाने के लिए सूखाग्रस्त इलाकों के गरीबों को क्या आप भूखा रखेंगे? एक्ट्रेस दीपाली सैयद द्वारा यह सवाल उठाएं गए हैं. साथ ही उन्होंने ‘आमरण अनशन’ पर जाने की चेतावनी भी दी है.

दीपाली सैयद ने चेतावनी दी है कि “गाँव के बेबस लोगों के हक के पानी के लिए अब मुझे मरता हुआ देखना.”

गौरतलब है कि जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन द्वारा हाल ही में विधानसभा में बयान दिया गया था कि ‘सकलाई’ जलसिंचन योजना के लिए अब पानी नहीं नहीं बचा है. महाजन के इस बयान पर पलटवार करते हुए सैयद ने ‘अनशन’ पर जाने की चेतावनी दी है, जिसके मद्देनजर उन्होंने खड़की, सरोला कासार, वडगाँव तावडली, गुणवडी, रुई छत्तीसी आदि गाँवों का दौरा किया है. साथ ही सारोला कासार में भी एक बैठक आयोजित की, जिसके अध्यक्ष पूर्व सरपंच भानुदास धामने थे.

सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदनशील अभिनेत्री दीपाली सैयद ने ‘साकलाई’  सिंचाई योजना के लिए बड़े पैमाने पर जनांदोलन कार्यक्रम की शुरूआत की है. यह योजना नगर व श्रीगोंदा सहित 35 गाँवों के लिए बेहद महत्व रखती है, जिसकी खातिर सैयद ने 9 अगस्त से आमरण अनशन पर जाने की घोषणा की है.  जानकारी दी गई है कि इस क्रांति दिन की शुरुआत जिला परिषद के सामने से होगी. इसके अलावा सरकार पर दबाव बनाने के लिए शनिवार से जन-जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

You might also like
Leave a comment