शरद पवार की अपील का हुआ असर, बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ का फंड जमा

0

बारामती :  पुलिसनामा ऑनलाइन – शरद पवार द्वारा राज्य में बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद करने की अपील करते ही अकेले बारामती शहर में एक घंटे के अंदर 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा हो गया। वहीं बारामती कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने गेहूं, ज्वार और चावल की 150 बोरियां दीं।

शरद पवार ने बारामती कृषि उत्पन्न समिति के रयत भवन में व्यापारी, नागरिक व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आम व्यापारियों ने भी कम से कम 5 हजार रुपयों की राशि देते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। विद्या प्रतिष्ठान की ओर से सांगली में गरीब छात्रों की शिक्षा हेतु 25 लाख और कोल्हापुर जिले के छात्रों हेतु 25 लाख ऐसे कुल 50 लाख रुपये देने की घोषणा शरद पवार ने की। बारामती तहसील बाढ़ पीड़ित फंड नाम से बैंक में एकाउंट खोलकर इसमें डायरेक्ट मदद राशि जमा करने के निर्देश भी शरद पवार ने दिए। जिस प्रकार की भी मदद दी जाएगी, उसकी पर्ची देने का निर्देश भी शरद पवार ने दिया। रयत भवन से जरूरत के अनुसार बाढ़ क्षेत्र को मदद भेजी जाएगी। यह जानकारी भी शरद पवार ने दी।

You might also like
Leave a comment