मावल तालुका में राहत कार्यों की खुद शरद पवार ने ली दखल

विधायक सुनील शेलके के लोकोपकारी उपक्रमों की सराहना

0
पिंपरी। पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके और रेडजोन जैसे खतरनाक मोड़ पर रहे मुंबई और पुणे- पिंपरी चिंचवड़ शहर के मध्य हिस्से में रहा मावल तालुका अब तक इस वैश्विक महामारी से अछूता है। यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय विधायक सुनील शेलके और प्रशासन की सतर्कता और सावधानी के चलते यह तालुका अब तक कोरोना के संसर्ग से दूर है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत राज्य के कई मंत्रियों के बाद अब खुद राष्ट्रवादी के हाईकमान शरद पवार ने मावल तालुका में कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए उपाययोजनाओं का ब्यौरा लिया। इसके अलावा उन्होंने लॉक डाउन के दौरान आमजनों को राशन, सब्जी और जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए विधायक शेलके द्वारा चलाये उपक्रमों और राहत कार्यों की सराहना की।
भूतपूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मावल में एक लंबे अरसे के बाद राष्ट्रवादी का परचम लहराने वाले अपने योद्धा विधायक सुनील शेलके से फोन पर बातचीत की। कोरोना की रोकथाम और लॉक डाउन के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिहाज से किये जा रहे लोकोपकारी उपक्रमों की सराहना की और उन्हें जरूरी सूचनाएं दी। करीबन 30 हजार परिवारों को माहभर का राशन, रोजमर्रा की सब्जियां और अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करते हुए विधायक शेलके ने सारे राज्य के जनप्रतिनिधियों के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है। पवार से पहले खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत कई मंत्रियों ने शेलके के उपक्रमों की जानकारी हासिल कर उनकी सराहना की है।
गौरतलब हो कि, राज्य सरकार और प्रशासन कोरोना की रोकथाम में जी जान से जुटे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रवादी के मुखिया राज्यभर में अपने विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके चुनाव क्षेत्र का जायजा लेकर लोगों को राहत पहुंचाने के लिहाज से मार्गदर्शन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के तालुका, जिलों में कोरोना की मौजूदा स्थिति, रोकथाम के जारी उपाययोजनाओं और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जारी उपायों का जायजा लिया। इस कड़ी में उन्होंने शनिवार को मावल के विधायक सुनील शेलके से संवाद साधा। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर मावल तालुका में कोरोना को आने से रोकने को लेकर किये गए उपाययोजनाओं और उपक्रमों पर संतोष जताया। साथ ही सरकार और प्रशासन से जरूरी मदद का भरोसा भी दिलाया।
ज्ञातव्य हो कि मावल में कोरोना की एंट्री न होने देने के लिए अचूक नियोजन किया गया है। राहत कार्य के दौरान सोशल डिस्टन्टिंग के अनुपालन के लिए बॉक्स सिस्टम, मदद नहीं कर्तव्य उपक्रम, जरूरतमन्दों को अनाज व जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, मुफ्त सब्जी तरकारी की आपूर्ति, अन्नछत्र के जरिये भूखों को भोजन, पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट वितरण जैसे कई लोकोपकारी उपक्रमों के लिए विधायक शेलके पूरे राज्य में सराहना के पात्र बने हैं। उन्होंने पूरे राज्य में आपदा के दौरान राहतकार्य का एक मॉडल पेश किया है, जिसकी चहुंओर चर्चा जारी है।
You might also like
Leave a comment