Shikrapur Pune Crime News | प्रेम विवाह के बाद चार महीने में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Woman's suicide

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Shikrapur Pune Crime News | दोनों घरों की सहमति से उन्होंने प्रेम विवाह किया. लेकिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर चार महीने के अंदर नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Shikrapur Pune Crime News)

मृतक का नाम साक्षी विशाल साकोरे (उम्र 22, नि. पाचवड केंदुर, ता. शिरुर) है. इसे लेकर बालासाहेब दगडु दौंडकर (उम्र 51, नि. कन्हेरसर ता़ खेड) ने शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने विशाल बबन साकोरे (नि. पाचवड केंदुर, ता. शिरुर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी साक्षी और विशाल का प्रेम संबंध था. दोनों परिवार के सामंजस्य से उन्होंने 10 मई 2024 में शादी की. तभी से साक्षी केंदुर यही रहती थी. वह मायके आई तो भी विशाल फोन पर गाली गलौज कर रात में मायके से ससुराल लेकर चला जाता था. वह हमेशा काम को लेकर गाली गलौज करने की बात साक्षी ने शिकायत में कही थी. विशाल को शिकायतकर्ता ने 50 हजार रुपए की मदद की थी. इसके बाद उन्होंने एक महीने पूर्व शिक्रापुर की जमीन पर निर्माण कार्य के लिए मदद के तौर पर पैसों की मांग की थी. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि जब आपका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा तो आपको मदद करुंगा.

साक्षी काम में नई होने की वजह से ई सेवा केंद्र दुकान का पूरा काम नहीं आने की वजह से विशाल उससे गाली गलौज करता था. उसे मारने दौड़ता व मारपीट करता था. इस तरह से वह बार बार वह उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था. इसे लेकर साक्षी के सास ससुर ने दोनों के बीच होने वाले झगड़े को लेकर शिकायतकर्ता को किसी बात की जानकारी नहीं दी. शिकायतकर्ता को संदेह है कि उसके सास ससुर भी उसे प्रताड़ित करते थे.

विशाल की प्रताड़ना से तंग आकर 3 व 4 की रात की अपने घर में साक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह बात सुबह सामने आई. इसके बाद विशाल ने सुबह 9 बजे साक्षी की मां को फोन कर बताया कि साक्षी ने फांसी लगा ली है लेकिन उसकी मृत्यु नहीं होने की बात कहकर केंदुर के घर आने के लिए कहकर फोन कट कर दिया. शिकायतकर्ता उस वक्त काम के सिलसिले में रांजणगांव एमआईडीसी गए थे. इसलिए वे तुरंत केंदुर नहीं जा सके. इसके बाद शाम 4 बजे विशाल ने फोन कर कहा कि “आप सुबह में नहीं आए, इसलिए आपकी बेटी नहीं रहीं. शिकायतकर्ता का साला पवन सुर्वे के बताने के बाद उन्हें पता चला की बेटी की मौत हो गई है.

साक्षी का अंतिम संस्कार पर पति या उसके ससुराल का कोई भी नहीं था. धार्मिक विधि के बाद उन्होंने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई. शिक्रापुर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | टेंडर में निवेश पर 20 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर साढ़े चार करोड़ का चूना; केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में संचालक बताया