शिवसेना ने भी लगाया ‘एकला चलो’ का नारा

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – भाजपा के साथ साथ शिवसेना ने भी ‘एकला चलो’ का नारा बुलंद कर दिया है। बीती शाम पिंपरी चिंचवड़ के आकुर्डी में भूम परांडा वाशी के रहवासियों के स्नेह सम्मेलन में पधारे राज्य के जलसंधारन मंत्री डॉ प्रो तानाजी सावंत ने शिवसेना के ‘एकला चलो’ का नारा लगाते हुए कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हमारे नेता को अभिमन्यु की भांति चक्रव्यूह में फंसाकर रखा। लेकिन इस बार शिवसेना उसके भुलावे में नहीं आएगी। जरूरत पड़ी तो हम भी महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने तैयार हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया कि उस्मानाबाद में शिवसेना विधानसभा की सभी सीटें जीतेगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार पर टिप्पणी करते हुए डॉ सावंत ने कहा कि, पिछले 50 से 60 सालों से जाणता राजा ने मराठवाड़ा का पानी छीना है। अब हम अपने हक का 21 टीएमसी पानी लेकर ही रहेंगे। इस स्नेह सम्मेलन में जलसंधारन मंत्री डॉ सावंत औऱ सांसद ओमराजे निंबालकर का नागरी सम्मान किया गया। इस मौके पर भूम परांडा वाशी रहवासी पिंपरी चिंचवड संघ के अध्यक्ष युवराज कोकाटे व निमंत्रक चंद्रकांत सरडे, पूर्व सांसद गजानन बाबर, शिवसेना शहर प्रमुख योगेश बाबर, शिवसेना मजदूर नेता इरफान सय्यद, भूम तालुका शिवसेना प्रमुख सुरेश कांबले, पुणे मनपा में शिवसेना के गुटनेता अशोक हरणावल, वरिष्ठ नेता रोमी संधू आदि उपस्थित थे।
सांसद निंबालकर ने अपने भाषण में कहा कि, जलसंधारणमंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने भूम परांडा वाशी तालुका में सरकार से मदद मिलने का इंतजार किये बिना 500 किलोमीटर के नाले, नद्यांचे खोलीकरण, रुंदीकरण सरकारच्या नदियों की गहराई बढाने, खुद अपने खर्च से किया। अब उस्मानाबाद के नागरिकों को रोजी रोटी के लिए पुणे- मुंबई के चक्कर नहीं काटने होंगे। 19 साल उस क्षेत्र का जलसंधारन मंत्री था, फिर भी लोगों को जांच छोड़ना पड़ा। 19 सालों में उन्होंने 19 टीएमसी पानी भी नहीं लाया जा सका। इसके विपरीत डॉ सावंत ने एक माह दो दिन में ही 155 कैनल मंजूर कर 550 कैनल निर्माण का अध्यादेश जारी किया। स्नेह सम्मेलन के आयोजन में दीपक गटकल, कैलास कुदले, सचिन शिंदे, भाऊ हरणावल, सुजाता गजरमल, पप्पू वायसे, सुर्यकांत देशमुख, रामराजे सावंत, प्रवीण चव्हाण, अंकुश गायकवाड, प्रितम मेटे, पप्पू पाटोले, दीपक कांबले, शरद जाधव, निलेश चव्हाण, जयराम लांडगे, खंडू कोली, माऊली जाधव, बालाजी महाजन, संतोष बाबर, विशाल जाधव, कुश कोकाटे, शहाजी कारकर, संतोष सुर्यवंशी ने हिस्सा लिया।
You might also like
Leave a comment