शिवसेना के सचिव व अभिनेता आदेश बांदेकर कल से करेंगे ‘माऊली संवाद’ यात्रा का शंखनाद

0

–    राज्य के कई हिस्सों में जाकर करेंगे ‘जनसंपर्क’   

–    आदित्य ठाकरे ने ‘आदित्य संवाद’ और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी की है ‘महाजनादेश’ यात्रा की शुरुआत

पोलिसनामा ऑनलाईन – आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदित्य ठाकरे द्वारा ‘आदित्य संवाद’ और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ‘महाजनादेश’ यात्रा की शुरुआत की गई है. अब इसी कड़ी को आगे बढाते हुए शिवसेना के सचिव व ‘भावोजी’ फेम आदेश बांदेकर द्वारा ‘माऊली संवाद’ यात्रा का शंखनाद कर दिया गया है.

आज से यात्रा की शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार आदेश बांदेकर द्वारा ‘माऊली संवाद’ यात्रा की शुरुआत 2 अगस्त से होगी. इस यात्रा के दौरान वे राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे किसानों, कामगारों सहित समाज के समाज के सभी वर्गों से मिलकर उनकी परेशनियाँ व सुझाव जानने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा वे महिलाओं से भी मुलाकात करेंगे.

4 अगस्त को बीड में आदित्य ठाकरे और आदेश बांदेकर आएँगे साथ

अपनी यात्रा के पहले चरण (2 अगस्त) के दौरान वे पालघर जिले के विक्रमगढ़ के आदिवासी क्षेत्र जाएंगे, तबकी दूसरे चरण (3 अगस्त) में वे भिवंडी की महिलाओं से बातचीत करेंगे. इसके बाद 4 अगस्त को यह यात्रा बीड जाएगी. वहां पर युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ‘माऊली संवाद’ यात्रा में सहभागी बनेंगे.

बता दें कि टीवी शो ‘होम मिनिस्टर’ से प्रसिद्ध हुए आदेश बांदेकर को शिवसेना ने राज्य की महिला मतदाताओं वोटिंग बूथ तक लेन की जिम्मेदारी दी है. इसीलिए  को आकर्षित करने की के लिए ‘माऊली संवाद’ यात्रा की बागडोर बांदेकर को सौंपी गई है. पता हों कि बांदेकर का यह शो महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता था. इसलिए बांदेकर, महिलाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं.

You might also like
Leave a comment